दिलकश अदाओं की मल्लिका हैं ख़ूबसूरत सारिका ढिल्लों | Sareeka Dhillon

4 अप्रेल 1990 को पैदा हुई सारिका ढिल्लों को टीवी इंडस्ट्री में 10 साल के आसपास हो चुका है. इनको सबसे पहले नोटिस किया गया था सोनी टीवी के क्राइम पट्रोल में. पहले तो सारिका क्राइम पट्रोल में छोटी छोटी भूमिकाओं में दिखाई दी थी मगर फिर टैलंटेड सारिका को क्राइम पट्रोल में मुख्य पात्र भी मिलने लगे और उनका मार्च 2013 में निभाया गया सोनिया सिंह का किरदार इनके लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ.

सारिका लम्बे समय तक क्राइम पट्रोल से जुड़ी रही और उनको 2013 से लेकर 2021 तक क्राइम पट्रोल के सभी फ़ॉर्मैट में समय समय पर देखा गया है. सारिका ने सीआईडी और सावधान इंडिया में भी काम किया है.

डेली सोप की बात करें तो सारिका को 2014 - 2015 में पहचान मिली थी स्टारप्लस के ये हैं मोहब्बतें से जिसमें इन्होंने सारिका रोमेश भल्ला का किरदार निभाया. इसके अलावा सारिका ने धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान में पृथ्वीराज की बहन पृथा, जी टीवी के विक्रम बेताल की रहस्य गाथा में सुनंदा और पार्वती, सोनी टीवी के एक नई पहचान में ताशा, लाइफ़ ओके के ग़ुलाम में रश्मि खरे, भारत का वीर पुत्र - महाराणा प्रताप में रानी वीरबाई, और शक्ति - अस्तित्व के एहसास की में माही सिंह का किरदार निभाया था. सारिका ने जी टीवी के बुद्धा में मानविका का और सब टीवी के चंद्रकांत चिपलंकर सीढ़ि बंबावाला में सानिया मीरचाँदनी एक छोटा सा किरदार भी निभाया था.

सारिका इन्स्टग्रैम पर ऐक्टिव रहती हैं और इनका इन्स्टग्रैम आईडी है @sareeka_dhillon.


Sarika Dhillon, born on April 4, 1990, has been around in the TV industry for around 10 years. She was first noticed in the crime patrol show on Sony TV. Initially, she appeared in small roles in the crime patrol but later landed a lead role and played the character of Soniya Singh in March 2013.

Sarika remained associated with Crime Patrol for a long time and was seen in all its formats from 2013 to 2021. She has also worked in shows such as CID and Savdhaan India.

If we talk about the daily soap genre, Sarika was recognized in the period of 2014-2015 for her role in Yeh Hain Mohabbatein, where she played the role of Sarika Roman Bhalla. Apart from this, she played characters like Pratha, the sister of Prithviraj Chauhan in Dharti Ka Veer Yodha Prithviraj Chauhan, Sunanda in Vikram Betaal Ki Rahasya Gaatha, Rashmi Khare in Gulum-E-Ishq, Rani Veerbai in Bharat Ka Veer Putra - MahaRana Pratap, Maahi Singh in Astitva Ke Ehsaas Ki, and Manvikha in Buddha and Sanyia Mirchandani in Chandrkant Chiplunkar Seedi Bambawala, respectively. Sarika also played smaller roles in Jai Shri Krishna and Shakti - Astitva Ke Ehsaas Ki.