मोहक मुस्कान और टैलेंट की मल्लिका संजना कृष्णामूर्ति | Sanjana Krishnamurthi, Actress of Vadhandhi - The Fable of Velonie

ऐमज़ान प्राइम विडीओ पर हाल ही में प्रदर्शित हुई सस्पेन्स थ्रिलर वेब सिरीज़ वधांधी - द फेबल अव वेलोनी ख़ासी चर्चित है. इस सिरीज़ का प्लॉट है एक लड़की की हत्या की छानबीन जिसका नाम वेलोनी है. पुलिस की शुरुआती छानबीन में इस केस को ग़लत रिज़ल्ट के साथ बंद कर दिया जाता है मगर एक पुलिस इन्स्पेक्टर केस के बंद होने के बाद भी इसकी छानबीन जारी रखता है और 2 साल लम्बी चली इस तफ़तीश में वो आख़िरकार ख़ूनी को ढूँढ निकालता है. ये वेब सिरीज़ प्राइम विडीओ पे हिंदी समेत 6 अलग-अलग भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है.

सिरीज़ की कहानी काफ़ी दिलचस्प है जो कि कई मोड़ों से गुज़रती है और आख़िरकार एक पर्फ़ेक्ट अंत पर समाप्त होती है. सिरीज़ का हर एक एपिसोड दर्शक को बांधे रखता है. संजना ने सिरीज़ में एक आंग्लो-इंडीयन लड़की वेलोनी का किरदार निभाया है और प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा से मिलते-जुलते इनके भोले से क्यूट चेहरे और प्यारी मुस्कान ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. इस सिरीज़ को प्रडूस किया है पुष्कर गायत्री ने और डिरेक्ट किया है ऐंड्रू लूयस ने और सिरीज़ में संजना के सह कलाकार हैं एसजे सूर्या, लैला और जाने-माने ऐक्टर नासर.

संजना का कहना है की इस सिरीज़ में काम शुरू करने से पहले उनको ये अंदाज़ा ही नहीं था की इस रोल में कितना दम है और अब वो अपने आप को गरवान्वित महसूस करती हैं की उन्होंने ये किरदार निभाया.

8 नवम्बर 2000 को जन्मी संजना ऊटी की रहने वाली हैं पर अब वो चेन्नई में रहती हैं और ऐक्टिंग से पहले वो यूटूब के एक चैनल से जुड़ी रह चुकी हैं जिसका नाम है आसम माची. संजना ने हाल ही में चेन्नई से ही विज़ूअल कम्यूनिकेशन में ग्रैजूएशन किया है और इसी के दौरान उनको वधांधी में काम करने का प्रपोज़ल मिला था. संजना ने यूटूब से सीरीयल आसम माची के कई एपिसोड में ऐक्टिंग की थी और इसी को लेकर डिरेक्टर लूयस ने इनसे पूछा की वो यूटूब में ही काम जारी रखना चाहती हैं या आगे का भी कुछ करने की इच्छा है. उस समय तक संजना के मन में ऐक्टिंग को जारी रखने का कोई प्लान नहीं था और चूँकि वो उस समय डिज़ाइनिंग का कोर्स कर रही थी इसलिए इनका प्लान था की वो डिरेक्शन में जाएँगी. ये ऐक्टिंग की ऑपर्टूनिटी उनके हाथ तब लगी जब वो अपना करीयर प्लान कर रही थी. फिर उनको ये भी लगा की वेधांति में ऐक्टिंग करते हुए भी वो नान-ऐक्टिंग स्किल पर फ़ोकस कर सकती हैं. संजना ने वेधांति की शूटिंग के दौरान डिरेक्शन को भी अच्छे से समझा है. संजना की फ़ेवरेट डिरेक्टर सुधा कोनगरा हैं.

मीरा चोपड़ा और संजना

अपने परिवार के बारे में संजना का कहना है की उनके घरवालों का उनको अच्छा सपोर्ट रहा है हालाँकि जब वो यूटूब के लिए ऐक्टिंग करती थी तब सबका यही कहना था की वो पहले अपनी पढ़ाई ख़त्म करे और फिर ऐक्टिंग के बारे में सोचे मगर जब वेधांति संजना के सामने आइ और इसके बारे में जब संजना ने अपने पेरेंट्स को बताया तो वो भी मना नहीं कर सके.

संजना को शॉर्ट स्टोरीज़ और कविताएँ लिखने का शौक़ है और इसके अलावा इनको स्केचिंग और पेंटिंग में भी महारत हासिल है. वैसे तो संजना एक अससिसटेंट डिरेक्टर बनना चाहती थी मगर मगर संयोग से उनको वेलोनी का ये एक दिलचस्प रोल मिला और उन्होंने इसको बख़ूबी निभाया.


Recently, a suspense thriller web series "Vadhai - The Fable of Veloni" was showcased on Amazon Prime Video. The plot revolves around the murder of a young girl named Veloni. The police initially close the case with a wrong verdict, but a police inspector continues to investigate even after the case is closed. After two years of a long and arduous search, he finally finds the murderer. This web series is available in Hindi and six other Indian languages on Prime Video.

The story of the series is quite gripping and takes many twists and turns, ultimately leading to a perfect ending. Each episode of the series keeps the viewer hooked. Sanjana has portrayed the character of an Anglo-Indian girl Veloni, while Priyanka Chopra's sister Meera Chopra's cute face and lovely smile has won the hearts of millions of people. The series has been produced by Pushkar Gayatri and directed by Andru Lewis. Other notable actors in the series include Saje Surya, Laila, and well-known actors Nasar.

Sanjana says that before starting work on the series, she didn't have any idea about how challenging this role would be and now she feels proud of herself for having portrayed it so well.

Sanjana Uthi, born on November 8, 2000, is originally from Chennai but now resides there. Before acting, she was associated with a YouTube channel named "Asma Machi". Sanjana recently graduated from Visual Communication in Chennai and got the opportunity to act during that time. She has acted in several episodes of the YouTube series "Asma Machi". Director Andru Lewis asked her if she wanted to continue working in the YouTube space or try something new. At that time, acting was not on her mind, and she planned to pursue her career in design. However, the opportunity to act presented itself when she was planning her career. She also realized that she could balance acting and non-acting skills. Sanjana has understood direction well during the shoot of the series. Her favorite director is Sudha Kongara.

Sanjana says that her family has supported her well, but when she used to act for YouTube, everyone used to say to her to finish her studies first and then think about acting. But when the opportunity for acting in a web series came, her parents couldn't say no.

Sanjana has a passion for writing short stories and poems, and she also enjoys sketching and painting. She originally wanted to become an assistant director, but when she got the chance to play a lead role in the web series, she took it and performed it exceptionally well.